गुरुवार, 28 मई 2020

6 कैमरे वाला, 5x Optical Zoom के साथ Realme X3 Super Zoom लॉन्च हुआ

प्रस्तुतकर्ता Jitendra Indave
Realme-X3-Super-Zoom

यूरोप में 28 मई को Realme X3 Super Zoom लाँच हुआ और  उसकी प्री बुकिंग ऑफिशिएल साइट पर की जा सकती है। यह फोन दो कलर में उपलब्ध होगा Arctic white और Glacier blue । 6 कैमरे होना इस फोन की खासियत कहि जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने 25 मई को भारत में 3 प्रोडक्ट लॉन्च किए थे जिसमें स्मार्ट टीवी, एर बड और स्मार्ट वॉच शामिल है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज की इस फोन को पहले से ही भारतीय SIG और BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है ।


इस फोन में 6 कैमरे होंगे जिसमें दो आगे की तरफ और चार पीछे की तरफ होंगे । प्रोसेसर इसमें स्नैपड्रेगन 855+ होगा। देखने में यह फोन थोड़ा बहुत Realme X50 Pro जैसा है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Quad-core कैमरा होगा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का ड्यूल इन-डिस्प्ले हाई रिजोल्यूशन कैमरा होगा। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 भी मिलेगा ,जो 2400x1080 की रेजोल्यूशन के साथ पिक्चर क्वालिटी प्रोड्यूस करेगा। 32  पिक्सेल सोनी (Sony ) का सेल्फी कैमेरा सेल्फी लवर्स निराश नहीं करेगा।


फोटोग्राफी शौकीनों के लिए यह खास हो सकता है क्योकि ढेरो पिक्चर मोड़ मिल जायेंगे , उनमे शामिल है - Starry Mode, Super Nightscape, Panorama, Expert Mode, Portrait Mode, Time-lapse Photography, HDR, Ultra Wide, Ultra Macro, AI Scene Recognition, AI Beauty, Filter, Chroma और Boost. 4k विडिओ रेकॉर्डिंग भी इसको खास बनाता है। 5x  ऑप्टिकल ज़ूम भी  शामिल है तो इसे एक अच्छी डील कह सकते है। 

इसमें 4200 mAh की battery है जो फास्ट चार्जिंग (30W Dart Charge) सपोर्टेड होगी ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 10 होगी । कीमत की बात तो अभी 12GB + 256GB वैरियंट 499 Euro मतलब ₹ 40000 रखी गई है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें