शुक्रवार, 22 मई 2020

मोटोरोला ने लॉन्च किया मिड रेंज सिग्मेंट में Moto G8 Power Lite

प्रस्तुतकर्ता Jitendra Indave
motorola-g8-power-lite


अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपना नया हैंडसेट Moto G8 Power Lite लॉन्च किया है। इसके 4GB + 64GB सिंगल वेरिएंट की कीमत ₹8999 है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा के साथ ट्रिपल रीयर केमेरा सेट अप आपको मिलेगा। स्क्रिन साइज़ 6.5 इंच तक का है जो FHD 720 x 1600 पिक्सल सपोर्टेड है ।यह फोन एन्ड्रॉयड 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें MediaTek Helio P35 2.3 GHz का प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी 5000 mAh की बैटरी 2 दिन तक का बैकअप देने के लिए सक्षम है।

फोन ड्यूल नैनो सिम सपोर्टेड है। सिक्योरिटी की अगर बात करें तो इसमें आपको रीयर माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। बेसिक वर्जन में इंटरनल मेमोरी 64GB होगी जो बाद में 256 GB तक बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में आपको Bluetooth® 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n | 2.4 GHz | Wi-Fi, लोकेशन सर्विस (GPS, A-GPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, Galileo) और hotspot की सुविधा मिलेगी। वैसे किमत के हिसाब से स्पेसिफिकेशन इतना भी बुरा नहीं है। 

इस फोन के दो कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू और और इसे 29 मई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। Moto G8 Power Lite  को मिड रेंज सिग्मेंट में काफी अच्छा तो नहीं लेकिन बुरा भी नहीं कह सकते इस प्राइज टेग के साथ । देखते है २९ मई के बाद से यह फोन कहा तक लोगो के नजरिए से सही ठहरता  है ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें